स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जर्मनी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 236,120 नए मामले दर्ज कर दिए गए हैं। ये एक दिन में अब तक के सबसे अधिक केस हैं। बताया जा रहा है कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद ये उछाल देखा गया है। जर्मनी में कोविड-१९ की महामारी में लगी पाबंदियों को खत्म करने की मांग लगातार तेज हो रही है। संघीय सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि अगले महीने से कई नियम हटाए जा सकते हैं। बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख के पार थी।