दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड

author-image
New Update
दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फरवरी के पहले सप्ताह में ही सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम में ठंड का कहर जारी है। दिनभर बादल औऱ कोहरा छाए रहने की वजह से आधिकतम पारा सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में गुरुवार का दिन पिछले 19 सालों में सबसे सर्द रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 1 फरवरी 2003 को अधिकतम पारा 14.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क था। वहीं 71 साल में ये चौथी बार है जब फरवरी में तापमान में इतनी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अलगे 24 घंटे में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।