सोने की बढ़ी चमक, चांदी हुई सस्ती

author-image
New Update
सोने की बढ़ी चमक, चांदी हुई सस्ती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शादियों के बीच आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव जहां चढ़ गए हैं वहीं, चांदी सस्ती हुई है। अब चांदी सस्ती होकर 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गई है। हलांकि, अभी भी चांदी अपने अधिकतम रेट 76004 रुपये से 15085 रुपये प्रति किलो सस्ती है। वहीं अगर सोने की बात करें तो आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 111 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48196 रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 507 रुपये प्रति किलो नरम होकर 60923 रुपये पर आ गई है। बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8058 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।