स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बामनगाछी दशपाड़ा की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, चार दिन की बच्ची को तस्करों को बेचने के मामले का खुलासा हुआ है। चार दिनों की नवजात को पचास हजार रुपए के एवज में बेचने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार रात दो महिला तस्करों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।