New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dH2biWT5WHlCb7nX3mMo.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के हिंदुस्तान केबल्स श्रमिक मंच परिषर में गुरुवार हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवशन समिति के तत्वावधान में उज्जीवन सेल्फलेस सोसाइटी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, विद्युत मिश्रा, तृणमूल के प्रखंड महासचिव भोला सिंह, हिंदुस्तान केबल पुनर्वास समिति के सचिव सुभाष महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।