आज ‘किसानों की शहादत’ याद करेंः अखिलेश यादव

author-image
New Update
आज ‘किसानों की शहादत’ याद करेंः अखिलेश यादव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उप्रवासियों और समस्त सपा कार्यकर्ताओं और नेतागणों से अपील है कि हर महीने की तीन तारीख को मनाए जाने वाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज 3 फरवरी को ‘किसानों की शहादत’ याद करें और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं।