/anm-hindi/media/post_banners/Ar2hvbCBhRrHcZMjIUYe.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विधानसभा चुनाव से पहले करप्शन के अंडरवर्ल्ड वाले secret vaults अनलॉक हो रहे हैं। उनमें से काली कमाई का पर्दाफाश हो रहा है। नोएडा में पिछले 4 दिन से एक रिटायर्ड IPS राम नारायण सिंह के घर के बेसमेंट में रेड्स जारी हैं। इस बेसमेंट के अंदर प्राइवेट वॉल्ट्स रखने की फैसिलिटी बनी थी। करीब 650-700 वॉल्ट्स थे। लेकिन इनकम टैक्स की टीम को इनमें से कुछ लॉकर्स में ब्लैक मनी छिपाए जाने की इनफॉर्मेशन मिली थी। जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो लॉकर्स खोलने का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ लॉकर्स ऐसे थे, जो खुल नहीं पाए तो उन्हें कटर से काटा गया। जानकारी के मुताबिक इन प्राइवेट वॉल्ट के अंदर से करोड़ों रुपए की ब्लैक मनी सामने आ गई। कहा तो ये भी जा रहा है कि लगातार नोट गिनने की वजह से कई बार मशीनें hang हो गईं। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस रेड को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)