समुद्री संस्करण का सफल परीक्षण

author-image
New Update
समुद्री संस्करण का सफल परीक्षण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल के समुद्री संस्करण (राफेल-एम) का गोवा में सफल परीक्षण हुआ। फ्रांस के राजदूत एमैनुअल लेनान के मुताबिक मौजूदा परीक्षण में राफेल-एम की उड़ान भरने की क्षमता को जांचा गया और यह विमान इसमें पूरी तरह खरा उतरा। नौसेना अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में आईएनएस विक्रांत पर राफेल-एम को अगस्त तक कमीशन करने की तैयारी में है। परीक्षण के दौरान आईएनएस जैसे माहौल में ही राफेल को उड़ाया गया। राफेल-एम को अमेरिकी लड़ाकू विमान सुपर हॉर्नेट के मुकाबले में देखा जा रहा है। नौसेना इन दोनों में से किसी एक की खरीद पर विचार कर रही है।