New Update
/anm-hindi/media/post_banners/MxKEsYAXiU53f09Salqj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 (Project 75) के तहत जल्द ही पांचवी पनडुब्बी यार्ड 11879 की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए 1 फरवरी को अपना समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है। पनडुब्बी को नवंबर ’20 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से लॉन्च किया गया था। कमीशनिंग के बाद पनडुब्बी का नाम ‘वागीर’ रखा जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)