कांग्रेस ने शुरू किया #यूपी_मेरा _अभिमान

author-image
New Update
कांग्रेस ने शुरू किया #यूपी_मेरा _अभिमान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वित्त मंत्री की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर ही #यूपी_मेरा _अभिमान की शुरुआत भी कर दी। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी।