थम नहीं रहा कोयला तस्करी, बंद खदान में चाल धसने से 4 की मौत

author-image
Harmeet
New Update
थम नहीं रहा कोयला तस्करी, बंद खदान में चाल धसने से 4 की मौत

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: देश की कोयला राजधानी धनबाद के निरसा में ईस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड के बंद पड़े खदान से कोयला निकलते वक़्त बड़ा हादसा हो गया। जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने खदान की सुरक्षा पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी से रिपोर्ट मांगा है और एक एसआईटी का भी गठन किया है।



 सूत्रों की माने तो आज तड़के निरसा में ईस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड के बंद पड़े खदान में कुछ महिलाएं कोयला निकालने उत्तरी थी तभी अचानक खदान का एक भाग गिर गया, जिसके नीचे महिलाएं दब गईं। खदान में चाल धसने और लोगों के उसमे दबे होने की खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच मलबा हटवाने में जुट गई। स संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से संपर्क किए जाने पर उन्होंने चार महिलाओं की मृत्यु होने और मृतकों का शव बरामद होने की पुष्टि की है।