/anm-hindi/media/post_banners/ZkYVkdXCEyJvIwMKHAwH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान दीपिका का स्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल प्रमोशन के दौरान दीपिका अलग-अलग तरह के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्रेडी ने अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बॉलीवुड का न्यूटन का नियम, 'जैसे-जैसे गहराइयां की रिलीज डेट पास आती जाएगी। कपड़े छोटे होते जाएंगे।' अब जाहिर है कि ये कमेंट 'गहराइयां' एक्ट्रेसेस के लिये था, तो दीपिका कैसे चुप रहतीं। दीपिका ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉनों से बना है। पर वो मूर्खों के बारे में बताना भूल गये।' दीपिका की हाजिर जवाबी देखने के बाद अब फ्रेडी ने फिर से एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की बात का जवाब दिया है।
फ्रेडी बर्डी का पलटवार
वहीं दीपिका के इस पोस्ट के बाद फ्रेडी ने एक और पोस्ट किया। फ्रेडी ने दीपिका का नाम लेते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'डियर दीपिका, मैं छोटे कपड़े पहनने पर आपका मजाक नहीं बना रहा था। आप पैरों की उंगलियों से कानों तक हेमलाइन पहन सकती हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं। मुझे 'मूर्ख' कहने के लिए शुक्रिया। ये इकलौती सच्ची (नॉन फेक) चीज है जो आपने अपने करियर में कही है।' बता दें कि फ्रेडी ने अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर दिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)