कोरोना से कैसी है राज्‍यों की स्थित‍ि

author-image
New Update
कोरोना से कैसी है राज्‍यों की स्थित‍ि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्‍यों की बात करें तो केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 42,142 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 38458 मरीज ठीक हुए और 14 लोगों की मौत हो गई। यहां कोरोना के एक्टिव मरीज 35,7,552 हैं। कर्नाटक में कोविड-19 के 24,172 नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 30869 लोग ठीक हुए और 56 लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस 244331 हैं। तमिलनाडु में कोविड-19 के बीते दिन 19,280 मामले आए। वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के 15,140 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 39 मौतें हुईं हैं। महाराष्ट्र में 91 ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई है।