/anm-hindi/media/post_banners/GdFPwNvcyq1RHsJYKbgc.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार को पांडवेश्वर के कुमार डी इलाके के बी कोलियरी में श्रमिक संगठन एचएमएस की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया। पांडवेश्वर के लाल बंगला से एचएमएस के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर रैली की शुरुआत की जो कि कुमार डी के बी कोलियरी में जाकर खत्म हुई वहां संगठन का झंडा फहराया गया और इस तरह से यह रैली समाप्त हुई। रैली के संदर्भ में वाकोला एरिया के संगठन के सचिव मिंटू बनर्जी ने कहा है कि कुछ कारणों से इस कोलियरी में उनके संगठन की गतिविधियों में कमी आ गई थी लेकिन इस कोलियरी के कई श्रमिकों ने संगठन से संबंध बनाए रखा था उन्होंने कहा कि इस कोलियरी में जो श्रमिक संगठन है उन्होंने जिस तरह से श्रमिकों का शोषण किया है उसको देखते हुए फिर से कोलियरी के श्रमिकों ने एचएमएस का रुख किया और एच एम एस की नई कमेटी का गठन किया गया। कुमार के कोलियरी में आज से फिर एचएमएस की गतिविधि शुरू हुई। मिंटू बनर्जी ने कहा कि उनका संगठन एक राजनीतिक संगठन है जो सिर्फ श्रमिक स्वार्थों को ध्यान में रखते हुए काम करता है। यही वजह है के श्रमिक हितों की रक्षा के लिए संगठन की नई कमेटी का गठन किया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)