स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना मृतकों की संख्या ने अक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 959 लोगों की मौत हो गई है जो कि चिंताजनक है। वहीं इस दौरान 2.09( 2,09,918) लाख मरीज संक्रमित भी हुए। इस दौरान 2,62,628 लोग स्वस्थ भी हो गए। बता दें कि रविवार को भी 891 लोगों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 871 लोगों की मौत हुई थी।
कुल मामले: 4,13,02,440
सक्रिय मामले: 18,31,268
कुल रिकवरी: 3,89,76,122
कुल मौतें: 4,95,050
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227