स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की स्वर कोलिका लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। उनको 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सिंगर लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया है कि, लता मंगेशकर ने मामूली सुधार के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वो ढाई दिनों से वेंटिलेटर से बाहर है, लेकिन अभी भी निगरानी में है। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार की वजह से उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। लेकिन उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा जाएगा।