New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ihBl598u78oV3WUK6Pj1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुल्लू जिले के बाह्य सराज की ग्राम पंचायत करशैईगाड़ के गांव चलात्थर में ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। घटना शनिवार रात करीब दस बजे के आसपास की है। 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। काष्ठकुणी शैली के बने इस मकान में भड़की आग को बुझाने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे, लेकिन आग को नहीं बुझाया जा सका। मकान के एक कमरे में सोए चौकीदार को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)