New Update
/anm-hindi/media/post_banners/mnkop8x6zqYONZu2KriA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बसपा पार्टी ने रविवार को यूपी चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पीलीभीत विधानसभा से मुश्ताक अहमद, पीलीभीत के बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा, पीलीभीत के पूरनपुर से अशोक कुमार राजा, सीतापुर के सेवता से आशीष प्रताप सिंह, सीतापुर के सिधौली से पुष्पेंद्र कुमार, हरदोई सदर से शोभित पाठक, उन्नाव की मोहान सीट से सेवक लाल रावत और भगवंत नगर से बृज किशोर वर्मा को टिकट मिला है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)