प‍िछले 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए केस

author-image
New Update
प‍िछले 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं और 893 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान एक अच्‍छी खबर भी है, जहां 3,52,784 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं. इसी के साथ देश में एक्‍टि‍व मामलों की संख्‍या में बड़ा सुधार देखा गया है। देश में अब एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 18,84,937 पर पहुंच गई है। एक द‍िन पहले यह आंकड़ा 20 लाख के पार था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में शन‍िवार को कोरोना वायरस के लिए 16,15,993 सैंपल टेस्ट किए गए।