New Update
/anm-hindi/media/post_banners/tlmgNC8JBbca2ljWT5q9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीडीएल कसौली अब तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी, जायकॉव-डी, जॉनसन एंड जॉनसन, कोवोवैक्स और कॉर्बोवैक्स के करीब 193 करोड़, नौ लाख, 39 हजार 177 वैक्सीन डोज जारी कर चुका है। इनमें दूसरे देशों को जारी होने वाली डोज भी शामिल हैं। दिसंबर में वैक्सीन के बैच जारी करने का आंकड़ा 187 करोड़ था, जो अब तेजी से बढ़ता जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)