हेलिकॉप्टर से उड़ान भड़ने के बाद अखिलेश बोले?

author-image
New Update
हेलिकॉप्टर से उड़ान भड़ने के बाद अखिलेश बोले?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचना था लेकिन दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर उन्होंने ट्वीट किया और आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक कर रखा गया है। हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि हेलिकॉप्टर रोके जाने का ट्वीट करने के करीब 35 मिनट बाद अखिलेश यादव का दूसरा ट्वीट आया। इसमें उन्होंने दिल्ली से उड़ान भरने की जानकारी दी है।
अखिलेश ने ट्वीट किया, सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।''