झारखंड में आज कोरोना के 892 मरीज

author-image
New Update
झारखंड में आज कोरोना के 892 मरीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में आज कोरोना के 892 मरीज सामने आए। वहीं राज्य में पांच लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल की तुलना में आज 117 मरीज कम हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,229 हो गई है।