New Update
/anm-hindi/media/post_banners/RpgJ6IBEVf8jfhtvdFws.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सपा की नई लिस्ट में इटावा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को टिकट मिला है। फूलपुर पवई से बाहुबली रमाकांत यादव को पार्टी ने मैदान में उतारा है। यहां से रमाकांत के बेटे अरुणकांत यादव भाजपा के विधायक हैं। कभी मायावती के खास रहे रामअचल राजभर को अकबरपुर से टिकट दिया गया है।