स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्टाइल क्वीन दीपिका ने एक बार फिर प्रमोशन के लिए हटके ड्रेस का चुनाव किया था। जिसमे उनका किलर लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। दीपिका ने एक बार फिर लंदन बेस्ड फैशन लेबल डेविड कोमो की डिजाइन की हुई ड्रेस को चुना। सफेद और काले रंग के जैक्वार्ड प्रिंट के जैकेट ड्रेस में दीपिका टोंड लेग्स फ्लांट कर रही थीं। जिसे उन्होने थाई हाई बूट्स के साथ मैच किया था। वहीं इस ग्लैमरस लुक को दीपिका ने अपने मेकअप से और भी ज्यादा खास बना दिया था।
विंटर स्टाइल से इंस्पायर इस ड्रेस को लदन बेस्ड डिजाइनर डेविड कोमो ने डिजाइन किया है। जिसकी कीमत भी बेहद खास है। डेविड कोमो की ऑफिशियल बेवसाइट पर जियोमेट्रिकल जैक्वार्ड जैकेट ड्रेस की कीमत है 88,890 रुपये।