/anm-hindi/media/post_banners/vPGHBNf59ud2tiyfTaud.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वार किया है। योगी ने ट्विट कर कहा, '15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये 'नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है।...और वे बाद में 'हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।'
बता दें कि जुलाई 2019 में एक जनसभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। कहा था, 'हम 25 करोड़ हैं और तुम (हिन्दू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।' इसके आगे उन्होंने कहा था, 'लोग उन्हीं को डराते हैं जो आसानी से डरते हैं। वह (आरएसएस) क्यों हम से घृणा करते हैं। क्योंकि वह हमारा सामना 15 मिनट भी नहीं कर सकते हैं।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)