New Update
/anm-hindi/media/post_banners/NxlEXC0aZOQ022M0Cxhg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत 29 जनवरी की शाम को होने वाली 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी इस बार खास होगी। इस विशेष समारोह में सेना की ओर से 26 धुनों को बजाया जाएगा। हालांकि, 1950 से बजने वाली ‘अबाइड विद मी’ धुन इस समारोह का हिस्सा नहीं होगी। सेना की ओर से जारी की गई सूची में इस धुन को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय सेना की टुकड़ियां इस बार जिन 26 धुनों को बजाते हुए मार्चपास्ट करेंगी, वह हर किसी भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर देगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)