New Update
/anm-hindi/media/post_banners/8hj2zoiW9HZoRYb8aFSA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दुरी पर रेलवे के कार शेड मे स्थित एक बंद पड़े जरजर मकान मे लगी भयावह आग से पुरे कार शेड मे कार्य कर रहे कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। वो इधर उधर अपनी जान बचाने भागने लगे आग इतनी भयावह थी की आग की लपटो के साथ निकल रहा धुँवा करीब 40 फिट ऊँचा दिख रहा था साथ मे एक के बाद एक धमाके भी हो रहे थे बताया जा रहा है की जिस जगह पर आग लगी थी वहाँ कचड़ा खाना है। जहाँ कार शेड के कचड़े फेंके जाते हैं। यहीं नहीं उस जगह पर जो जरजर मकान है। उस मकान मे कार शेड के पुराने हो चुके सामान कुछ ड्रम पुरानी बैट्रियों सहित कई अन्य सामान रखे हुए थे। जिसमे आग लग गई जो तेजी से फैलने लगी वहीं घटना की खबर सुन मौक़े पर दमकल की एक इंजन पहुँची और करीब एक घंटे कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया।