बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 4000

author-image
New Update
बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 4000

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण में कमी का सिलसिला जारी है। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या घटकर चार हजार पर पहुंची है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 51 हजार 421 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से चार हजार 546 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी के बाद स्कूल खोलने की मांग उठने लगी है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जगन्नाथ सरकार ने कहा कि शिक्षा के मामले में बंगाल लगातार पिछड़ता जा रहा है। ममता सरकार को महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्य में स्कूल खोलने पर विचार करना चाहिए।