स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत में हर तरह के फंक्शन में महिलाएं गोल्ड के गहने कैरी करना बेहद ही ज्यादा पसंद करती हैं, चाहे शादी ब्याह हो या कोई तीज, त्यौहार हो। बहुत सी महिलाओं को गोल्ड नेकलेस पहनने का शौक होता है, तो कई शादीशुदा महिलाएं गोल्ड के मंगलसूत्र कैरी करती हैं। गोल्ड नेकलेस आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही आपको एक ट्रेडिशनल टच भी देती है।
आज हम आपको कुछ खास गोल्ड नेकलेस के डिजाइंस दिखाएंगे जो सिर्फ 10 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे :
/anm-hindi/media/post_attachments/165cc8ec-ebc.jpg)
फूलों पर बेस्ड इस तरह के डिजाइंस हर तरह के आउटफिट्स के साथ मेल खाते हैं। इस तरह के ट्रेडिशनल फ्लोरल नेकलेस डिजाइन 10 ग्राम सोने में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ही बेहद क्लासी टच भी देता है।
/anm-hindi/media/post_attachments/e7faeb21-63c.jpg)
ये चोकर डिजाइन के नेकलेस 8 से 10 ग्राम सोने में आराम से बनकर तैयार हो जाते हैं, इस तरह के गोल्ड के बेस पर कुंदन या डायमंड जड़े हुए नेकलेस भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप कुंदन और डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।