चीन में मंकी बी वायरस वायरस से सावधान, पहले मरीज की हुई मौत

author-image
New Update
चीन में मंकी बी वायरस वायरस से सावधान, पहले मरीज की हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया में सबसे घातक बीमारी फैलाने वाले चीन से एक और वायरस की खबर मिली है। इस वायरस के संपर्क में आने से एक शख्स की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर दुनिया को अलर्ट रहना होगा। ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जानलेवा बीमारी मंकी बी वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है। संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति की बीजिंग में मौत हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, वायरस से मरने वाला शख्स बीजिंग में पशु चिकित्सक था। वह एक शोध संगठन के लिए काम करता था। मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों की चीरफाड़ की थी। एक महीने बाद उस शख्स के मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए।

जिसके बाद चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन में जांच की गई और इसमें खुलासा हुआ कि शख्स मंकी बी वायरस की चपेट में आ गया था। चीन के सीडीसी वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ने इस बात का खुलासा किया है कि वायरस से 27 मई को पशु चिकित्सक की मौत हो गई थी।