मजीठिया की जमानत पर सुनवाई आज

author-image
New Update
मजीठिया की जमानत पर सुनवाई आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ड्रग्स मामले में फंसे सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने 18 जनवरी को मजीठिया को मिली अंतरिम जमानत को 24 जनवरी तक बढ़ा दिया था। मजीठिया के वकील के कारोना पॉजिटिव होने के चलते सुनवाई टाली गई थी। पंजाब सरकार ने इस पर कोई आपत्ति नहीं की थी। इस दौरान पंजाब सरकार ने बताया कि मजीठिया जांच में शामिल तो हो गए हैं लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि अगली सुनवाई पर बहस नहीं की गई तो अंतरिम जमानत का आदेश वापस ले लिया जाएगा।