/anm-hindi/media/post_banners/3vSBM1gc22dYBxTljagm.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सरस्वती पूजा के आगमन के साथ क्षेत्र में जबरन चंदा वसूली शुरू हो गया है। बता दे बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की आराधना की जाती है। हम में से हर किसी को आज भी अपने बचपन का दिन याद होगा, जब सरस्वती पूजा का कई सप्ताह से इंतजार होता था और मां वीणावादिनी की विदाई के बाद हम बच्चों की आंखें भर जाती थीं और उसी पल से फिर एक बार मां के आने का इंतजार हर साल रहता था। आगामी 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा है, जिसको लेकर तैयारियां जोड़ो पर है, मूर्ति कलाकार, बाजारों सहित सभी जगहों पर पूजा को लेकर तैयारियां चल रही है, कही चमचमाती पंडाल बन रहे, तो कही नये तरीके से माँ सरस्वती को सजाया जा रहा है। पूजा में सहियोग के नाम पर आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ युवक जबरन तोर पर वाहनों से चंदा वसूली कर रहे। बताया जा रहा है कि आसनसोल से चित्तरंजन मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो पर खुलेआम चंदा की जबरन वसूली की जाती है। खास कर मालवाहक गाड़ियों को जबरन रोक कर चंदा लिया जा रहा है, और जो चंदा देने में आना कानी करे उसे वाहन खड़ा करने की धमकी दे कर वसूली की जाती है। सहायता लेने की जगह जबरन वसूली से मालवाहक गाड़ियों के चालक परेशान है, चालक ने बताया कि सरस्वती पूजा एंव अन्य पूजा पर सड़को पर दादागिरी जोड़ो पर की जाती है, और मनमाने तरीके से हमलोगों से चंदा लिया जाता है। हमे अपना पेट काट चंदा की भरपाई करनी पड़ती है। हम स्वंय माँ की पूजा अर्चना सहित अन्य चंदा में अपनी भागीदारी रखना चाहते है परंतु इसके लिये मनमानियों से हम परेशान है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)