New Update
/anm-hindi/media/post_banners/AIhqCTZFOnm1bPS8IWMW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मी में कोरोना संक्रमण के 6253 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू संभाग में 1754 व कश्मीर में 4499 नए मामले आए हैं। वहीं सात मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में बढ़कर 4605 पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामले तेजी से बढ़कर 42866 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 74785 कोरोना टेस्ट किए गए हैं और इसमें 6253 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मामलों में जम्मू जिले में 1075, उधमपुर में 114, राजोरी में 35, डोडा में 140, कठुआ में 83, सांबा में 47, किश्तवाड़ में 26, पुंछ में दस, रामबन में 176 और रियासी में 48 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)