ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी के खदान श्रमिक की मौत

author-image
New Update
ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी के खदान श्रमिक की मौत

टोनी आलाम, एएनएम न्यूज़: कुनुस्तरिया इलाके में ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी में कल यानी शनिवार की रात 54 वर्षीय खदान श्रमिक मुनूलाल माझी की मौत हो गई। खदान में काम करने के दौरान एक कोयला खदान के अंदर उनकी तबीयत बिगड़‌‌ गई थी। घटना के विषय में जानकारी देते हुए बांसवाड़ा कोलियरी के एजेंट असीम कुमार सालवी ने बताया कि जब उनके सहयोगियों द्वारा मामला खदान अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने तुरंत उनको बचाया और उसे बांसड़ा क्षेत्र के अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से खदान परिसर में हड़कंप मच गया। आज मृतक मुन्नू लाल माजी के परिजन दफ्तर आए थे और आश्रित को नौकरी और मुआवजे को लेकर एक करार पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि मुन्नालाल माजी के छोटे बेटे को नौकरी दी जाएगी। वहीं नियम के अनुसार, मुन्नुलाल माजी के परिवार को मुआवजे के तौर पर जो भी रकम मिली है, वह बहुत जल्द उनको दे दी जाएगी।