ट्रैवल एजेंट को तोहफे भेज के शुक्रिया कहा है शाहरुख खान

author-image
Harmeet
New Update
ट्रैवल एजेंट को तोहफे भेज के शुक्रिया कहा है शाहरुख खान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग है। शाहरुख के जिगरी फैन उनको लेकर अपनी दीवानगी साबित भी करते हैं। 2021 के अंत में अशोका यूनिवर्सिटी की एक महिला इकोनॉमिक्स प्रोफेशर अश्विनी देशपांडे ने ट्वीट कर कहा था कि कैसे मिस्र के एक ट्रैवल एजेंट ने शाहरुख खान के नाम पर उनकी मदद की थी। शाहरुख खान ने ट्रैवल एजेंट को तोहफे भेज उन्हें शुक्रिया कहा है।


दरहसल बात ये है कि अश्विनी देशपांडे को एडवांस पेमेंट करने में दिक्कत आ रही थी। उस वक्त ट्रैवल एजेंट ने उन्हें कहा था कि क्योंकि वह शाहरुख खान के देश से हैं, उसे उनपर भरोसा है। ट्रैवल एजेंट ने अश्विनी देशपांडे की टिकट्स बुक कर दी थीं।