/anm-hindi/media/post_banners/uowEAowBYafF1m96Hxz5.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पाण्डेश्वर थाना क्षेत्र के खुटाडीह मोड़ के समीप एनएच 60 पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हुई दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बेटे की शादी से वापस घर लौट रही माँ एंव परिजनों की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर कर्मकार पारा निवासी मृदुला दास अपने परिजनों के साथ शनिवार अपने बेटे उत्सव दास की शादी में सिउड़ी के दुबराज गई थी, रविवार सुबह शादी से वापस लौटने के क्रम में हुई सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार दूल्हे की माँ मृदला दास(42), मामा सिद्धार्थ राय(35) एंव चालक सुदीप्त बरुई(32) की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य परिजन गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज दुर्गापुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है वाहन में सवार सभी लोग दूल्हे के माँ के परिजन थे। वही घटना के बाद घर एंव क्षेत्र में मातम का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बारिश एंव घने कोहरे के कारण शादी समारोह से लौट मारुति वाहन डंपर की चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायलों को तत्काल पुलिस द्वारा दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहाँ तीन को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, अन्य घायलो कि गंभीर हालत देख निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)