New Update
/anm-hindi/media/post_banners/7H2yHMJ8Rm77X9g06Y6X.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना के कहर के बीच पांच बड़े महानगरों के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, इन महानगरों में कोरोना के मामले अब घटने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में (11,486 मामले), मुंबई में (3,568 मामले), कोलकाता में (1489 मामले), बेंगलुरु में (17,266 मामले), चेन्नई में (6,452 मामले) सामने आए हैं। लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात केरल के लिए है जहां की संक्रमण दर 44.8 फीसदी हो गई है। केरल में बीते 24 घंटे में 46,387 मामले सामने आए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)