डीजल चोरी करने सफारी में सवार होकर आते थे चोर

author-image
Harmeet
New Update
डीजल चोरी करने सफारी में सवार होकर आते थे चोर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झांसी में आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने दो डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सफारी गाड़ी में सवार होकर आते थे। कोहरे में गाड़ी के रुकने पर टैंकरों पर चढ़कर ढक्कन चेक करते थे। जिस टैंकर का ढक्कन ढीला मिलता था, उसमें पाइप डालकर डीजल निकालकर ड्रमों में भर लेते थे।

पकड़े गए चोरों के पास से ड्रम में भरा हुआ 90 लीटर डीजल व 10 फिश प्लेट बरामद की गईं हैं। आरोपियों की पहचान शिवपुरी जिला निवासी गगन लोधी और दतिया निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई है। जबकि, उनके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए।