New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ACP0nZ6EqdyUTxNdlSTC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 5720 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान पांच मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। मरने वालों में जम्मू संभाग के चार व कश्मीर का एक मरीज शामिल है।नए संक्रमितों में जम्मू संभाग में 1890 व कश्मीर में 3830 मिले हैं, साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34882 हो गई है। उल्लेखनीय हैं कि ठीक एक माह पहले 21 दिसंबर को प्रदेश में सिर्फ 1327 सक्रिय मामले थे। एक माह में सक्रिय मामलो में 33555 की भारी बढ़ोतरी हुई है।
21 दिसंबर 2021 को जम्मू में 332 व कश्मीर में 995 सक्रिय मामले थे। इसी के साथ प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 4514 था, जबकि 21 जनवरी 2022 को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4591 हो गया है। एक महीने में 77 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)