लाल दुर्ग में टीएमसी की मोहल्ला बैठक

author-image
Harmeet
New Update
लाल दुर्ग में टीएमसी की मोहल्ला बैठक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत बोरिंगा डांगा स्कूल पाड़ा, बाउरी पाड़ा में एक नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मृदुल चक्रवर्ती के समर्थन में‌ ब्लॉक एक एससी सेल की तरफ से शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। यह पहला मौका है जब तृणमूल कांग्रेस की मोहल्ला बैठक सीपीएम के मोहल्ले में हुई। इस बैठक में आम आदमी की समस्याओं को सुना गया और उस बैठक में ममता बनर्जी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताया गया। इस बैठक में बिनॉय बाउरी, कार्तिक बाउरी, नकुल दास, जॉनी बाउरी, रमेश बाउरी, मानिक भंडारी, जामुड़िया ब्लॉक दो के एससी सेल के अध्यक्ष बुधन रुईदास सहित अन्य उप‌स्थित थे। विदित हो कि आसनसोल नगर निगम के उम्मीदवार की घोषणा के एक दिन बाद से ही जामुड़िया एससी सेल की ओर से जामुड़िया बोरो एक के हर वार्ड में ममता बनर्जी के विकास कार्य को लेकर लगातार प्रचार किया जा रहा है और हर वार्ड में कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत दिलाने का आह्वान किया जा रहा है।