कोयला तस्करो पर आसनसोल पुलिस का हथौड़ा, अबतक 32 ट्रक जब्त

author-image
Harmeet
New Update
कोयला तस्करो पर आसनसोल पुलिस का हथौड़ा, अबतक 32 ट्रक जब्त

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने झारखण्ड से बंगाल में खपाये जा रहे अवैध कोयला के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। पिछले 3 दिनों कुल्टी और सालानपुर थाना के पुलिस ने झारखण्ड के धनबाद, निरसा और गोबिंदपुर से बंगाल में आ रहे 32 ट्रक को अवैध कोयला के साथ जब्त किया है। मामले को लेकर शुक्रवार डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि पिछले दों दिनों में पुलिस ने झारखंड से बंगाल में हो रहे कोयला तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए 32 ट्रक को अवैध कोयले के साथ जब्त किया है साथ ही मौके से चालक, सहायक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया है जिससे आगे की जाँच की जा सके। ये सभी ट्रक झारखण्ड के धनबाद, निरशा, मुगमा, गोबिंदपुर सहित अन्य जगहों से बंगाल में भेजा जा रहा था, सभी जब्त ट्रक की कागजात जाँच एंव पूछताछ जारी है इसमें आगे भी कुछ परत खुल सकता है। सूत्रों की माने तो यह कोयले का अवैध तस्करी का साम्राज्य झारखण्ड में बंगाल के तर्ज पर ही पैड (सिंडिकेट) के द्वरा किया जा रहा था, सिंडिकेट का संचालन झारखण्ड के कोयला माफिया कर रहे है। कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस मामले को लेकर झारखंड में भी छापेमारी कर सकती है, वही पुलिस की कार्यवाही के बाद से झारखंड में संचालित सिंडिकेट में हड़कंप है।