New Update
/anm-hindi/media/post_banners/mcpS9u8i4XQw9WLJb6vz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद शहर के पुलिस लाइन में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की एक बार फिर से अवैध कब्जा धारियों पर कहर ढाया गया और अवैध बने दुकान एवं गुमटी को तोड़कर नगर निगम में अभियान चलाकर 50 से अधिक दुकानों को तोड़कर हटाया। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण का मुद्दा लगातार मीडिया में आने के बाद धनबाद नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए अभियान चलाया है नगर निगम के अधिकारी अपने कर्मचारी के साथ पहुंचकर पुलिस लाइन में अवैध गुमटी एवं दुकानों को हटाने का काम किया।
धनबाद शहर के अति व्यस्ततम पुलिस लाइन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया है आपको बता दें कि धनबाद नगर निगम लगातार शहर के किसी ना किसी क्षेत्र में अवैध कब्जा धारियों की दुकानों और मकानों का हटाने का काम कर रही है।