आसान नहीं था सुशांत सिंह राजपूत का सफर

author-image
New Update
आसान नहीं था सुशांत सिंह राजपूत का सफर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भी इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा होनहार कलाकार अब हमारे बीच नहीं है। 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्में सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की। उन्होंने भले ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने सांइस के प्रति अपनी रुचि को कभी नजरअंदाज नहीं किया। यही वजह थी कि सुशांत सिंह राजपूत हमेशा अपने पास एक टेलीस्कोप रखते थे और अक्सर रात को आसमान में तारे देखते थे। उन्होंने साल 2013 में 'काई पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह पीके,एमएस धोनी, केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जो उनके निधन के बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।