शख्स ने ऐप के सहारे लिया था कर्ज

author-image
Harmeet
New Update
शख्स ने ऐप के सहारे लिया था कर्ज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के रहने वाले एक शख्स अतुल कर्ण ने लोन ऐप के जरिए आठ हजार रुपये का उधार लिया, जिसके बाद उसे डरा-धमकाकर लगभग 60-70 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। दरअसल, शख्स को बताया गया था कि उसे महीने भर के अंदर 9 हजार रुपये वापस करने होंगे।
लेकिन कुछ दिनों के बाद ही अतुल के पास ऐप वालों की तरफ से धमकियों भरे कॉल (फर्जी कॉल) आने लगे।
शुरुआत में कॉल करने वाले व्यक्ति ने हफ्तेभर के अंदर 13 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा। हालांकि, उस दौरान तक जब अतुल ने ऐप पर चेक किया तो उसे कर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दिखाई दी। इसके बाद उसे वॉट्सेएप पर भी धमकियां मिलने लगीं। पैसों की उगाही के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को लोन ऐप कंपनी की तरफ से उसकी मोबाइल फोन में मौजूद कई फोटोज, अहम डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट आदि की डिटेल्स वॉट्सऐप पर भेज दी गईं।