/anm-hindi/media/post_banners/ohaCDdgo97XEYUzw4gNd.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: बराकर शहर के नदी तट स्थित श्री मारवाड़ी विधालय के छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव को लेकर गुरुवार को छात्र छात्राओं को टीकाकारण दिया गया। इस संबंध मे बताया जाता है कि नदी तट स्थित श्री मारवाड़ी विद्यालय मे कक्षा 9, 10, 11, 12 के पंद्रह वर्ष से लेकर 18 वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल प्रांगण मे टीकाकरण की पहली खुराक देने का कार्य आरंभ हुआ। स्कूल के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार भी चुनौती का समय आ गया है। काफी अधिक मात्रा मे लोग इस संक्रमण की चपेट मे आकर बीमार पड़ रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार की तत्परता से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि छात्र छात्राओं को बिना कही गए स्कूल प्रांगण मे ही बड़े ही सुगमता से टिका मिल जाय। इस अवसर पर टीआईसी दीपिका राय, पीआईइ जीतेस सिंह, चंदन झा उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)