गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने आईबी-एलओसी पर बढ़ाई निगरानी

author-image
New Update
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने आईबी-एलओसी पर बढ़ाई निगरानी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आतंकी जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए दहशतगर्द सीमापार कर प्रदेश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। सीमा पर बर्फबारी को देखते हुए एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि खराब मौसम की आढ़ में आतंकी एलओसी और आईबी के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं। एक पखवाड़ा पहले सरहद पर घुसपैठ का प्रयास हुआ है, लेकिन सेना और बीएसएफ के सतर्क जवानों ने इन चारों प्रयासों को विफल कर दिया। यह चुनौती 26 जनवरी तक बनी रहेगी। जिससे निपटने के लिए बीएसएफ ने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। सेना ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।