/anm-hindi/media/post_banners/X3ogLNofZrXvnE0MljSa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। अमिताभ बच्चन ने कभी ऐसा ही एक कदम उठाया था जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सालों से चले आ रहे नियम को ही बदलवा दिया था। दरअसल एक बार उन्हें(अमिताभ) राष्ट्रपति भवन में डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। वो खाने की टेबल पर बैठे ही थे कि उनकी नजर सामने लगी प्लेट पर पड़ती है जिसे देखकर मन में थोड़ी निराशा होती है। सब लोग जिस प्लेट में खाना खा रहे थे या अब तक खाते आ रहे थे उस पर राष्ट्रीय प्रतीक यानी अशोक स्तंभ बना हुआ था। इसको देखकर उनके मन में कई सवाल उठे लेकिन उस दिन कुछ बोले नहीं। बाद में अमिताभ ने संसद भवन में अपनी बात रखते हुए कहा कि खाने की प्लेट पर राष्ट्रीय प्रतीक का होना, उसका अपमान करना है। इसके कुछ ही दिन बाद एक कानून पारित हुआ, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि अब से खाने की प्लेट पर राष्ट्रीय प्रतीक नहीं होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)