फेमस एक्टर का हुआ निधन

author-image
New Update
फेमस एक्टर का हुआ निधन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मार्वल्स सीरिज के फैंस के लिए बेहद दुख भरी खबर आई है। मार्वल्स अपकमिंग सीरीज के फ्रेंच एक्टर गैस्पर्ड उलील (Gaspard Ulliel) की मृत्यु हो गई है। उनकी उम्र महज 37 साल थी। मार्वल्स की आने वाली सीरिज ‘मून नाइट’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर के साथ फ्रांस में एक स्कीइंग के दौरान ये हादसा हुआ और जिसमें उनका निधन हो गया। एक्टर की मृत्यु की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।