खुलासा : कोरोना की दवा बनाने वाली कंपनी के 80 फीसदी शेयर जोकोविच के पास

author-image
New Update
खुलासा : कोरोना की दवा बनाने वाली कंपनी के 80 फीसदी शेयर जोकोविच के पास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले नोवाक जोकोविच को लेकर नया खुलासा हुआ है। जोकोविच एक मेडिकल कंपनी के सह संस्थापक हैं और उनके पास इस कंपनी के 80 फीसदी शेयर हैं। यह कंपनी कोरोना की दवा बना रही है। कंपनी के सीईओ ने बताया है कि जोकोविच और उनकी कंपनी में शेयरधारक हैं। यह दवा कंपनी ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिए वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली बिमारियों का इलाज किया जा सकेगा। इस साल गर्मी के मौसम में इंग्लैंड के लोगों पर इस तकनीक का ट्रायल हो सकता है। डेनमार्क की कंपनी क्वानटबायरेस के सीईओ इवान लॉनकार्विक ने बुधवार को बताया कि जोकोविच इस कंपनी के सह संस्थापकों में से एक हैं। इस कंपनी की संस्थापना 2020 में की गई थी। वहीं जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना के पास इंस कंपनी के लगभग 80 फीसदी शेयर हैं। यह कंपनी डेनमार्क के अलावा, सॉल्वेनिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में काम करती है।