स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आइए भारत के कुछ अजीबो-गरीब जगहों के बारे में आपको बताते हैं ।
महाराष्ट्र की अजन्ता एलोरा गुफ़ाएँ। एलोरा गुफ़ाओं में 12 गुफ़ाएँ बौद्ध धर्म, 17 हिन्दू और 5 जैन धर्म पर आधारित हैं। 4,000 साल पहले बनी इन गुफ़ाओं को पहाड़ काटकर बनाया गया है।
केरल का पद्मनाभास्वामी स्वामी मंदिर जोकि 5,000 साल पहले का बना है ऐसा बताया जाता है। इस मंदिर में कुल 6 दरवाज़े हैं जिनमें से कुछ में निकाले गए आभूषणों की कुल क़ीमत 1 लाख करोड़ से भी ज़्यादा है।
ज़मीन से 5029 मीर की ऊँचाई पर उत्तराखंड की रूपकुंड झील में ऐसे नज़ारे देखने को मिलता है कि ट्रिप तस्वीरों में ही क़ैद करता है इंसान। रूपकुंड झील का नाम जैसे ही आता है, आँखों के आगे झूलती हैं कंकालों की सिर और हड्डियाँ।